अज़ीज़ भुट्टा
बीकानेर, 19 फरवरी। इन दिनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ मैं चल रही “बचन पांडेय” फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गाना फिल्माया जा रहा है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री जैकलिन के साथ बीकानेर के दाढ़ी मूछ वाले रोविले कलाकार इन के साथ डांस में सहयोग कर रहे हैं जैसलमेर पहुंचे इन कलाकारों मैं आर्टिस्ट आकाश चांगरा, राहुल थानवी , सूरज घारू आदि शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं आकाश ने बताया कि शूटिंग के दौरान आकाश ने अक्षय कुमार से जब बातचीत हुई तो अक्षय कुमार ने इन कलाकारों की दाढ़ी और मूंछ के रखरखाव के बारे में अच्छी तरह से जानकारी ली और इन कलाकारों से प्रभावित भी हुए उन्होंने बताया कि इस शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर के अलावा बाड़मेर जैसलमेर और जोधपुर के कलाकार की भाग ले रहे हैं।