अक्षय पात्र फाउंडेशन वितरित कर रहा है जरुरतमंदों व सरकारी स्कूलों में राशन किट

0
161

बीकानेर, 26 फरवरी। सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी अक्षय पात्र फाउंडेशन वर्तमान में सरकारी स्कूलों में नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को सूखे राशन किट वितरित कर रहा है। फाउंडेशन के मैनेजर चम्पाराम चौधरी ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जीवनयापन करने में मदद के उद्देश्य से लोगों को एक बार पुन: 1 हजार सूखा राशन किट सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जस्सूसर गेट स्कूल के अलावा प्रताप बस्ती, रामपुरा क्षेत्र, कोठारी अस्पताल के पीछे सहित अनेक क्षेत्रों मेें मनोज रावत, रामाशंकर पांडे ने सूखे राशन किट बांटी। चौधरी ने बताया कि इस राशन किट में दैनिक आवश्यक सामग्री जैसे आटा, दाल, चना, मसाले, तेल, शक्कर एवं चावल दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से बेरोजगार, कच्ची बस्तियों, जरुरतमंदों को सूखे राशन सामग्री का वितरण के साथ-साथ गर्म तैयार भोजन पैकेट भी फाउंडेशन द्वारा वितरित किये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here