बीकानेर,13 फरवरी। शनिवार को आचार्य तुलसी कैंसर विभाग में अर्पण सेवा समिति द्वारा फल फ्रूट का वितरण किया गया अर्पण सेवा समिति अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वप्निल तिवाडी, कमल कसेरा, जयेश शर्मा, भावेश खत्री, मुकेश सिंगर, किरण तिवारी, चंचल साखंला ने अपनी सेवाएं दी ।अर्पण सेवा समिति श्री योग वेदांत समिति के संयुक्त तत्वाधान में भारतीय संस्कृति कार्यक्रम के तहत बच्चों को माता-पिता की सेवा करनी चाहिए उसका आशीर्वाद लेना चाहिए नेहा नवानी ने इसका बहुत अच्छा उदाहरण दिया और बीकानेर की विभिन्न कॉलोनियों में मातृ पितृ पूजन आयोजित किया गया।