बीकानेर, 01 फरवरी । एक अज्ञात नवजात शिशु उम्र लगभग 8 माह जो कि कल दिनांक 31.01.2022 को जामसर थाना क्षेत्र के पास रोही में मिला था । उसे पी बी एम अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया गया था । इसके परिजनों के बारे में अभी तक कोई सूचना प्राप्त नही हो सकी है ।
इस नवजात शिशु का आज दिनांक 01.02.2022 को बीकानेर पी बी एम पुलिस चौकी की के संबंधित अधिकारी हैड कान्सटेबल साहबराम जी डूडी व लक्ष्मण जी नेहरा के साथ जामसर के ए एस आई श्री सुरजाराम जी के निर्देशानुसार व निगरानी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों को अन्तिम संस्कार हेतु सौंपा गया । सेवादारों द्वारा अन्तिम संस्कार प्रक्रिया में उक्त नवजात शिशु को दफनाया गया ।
इस नवजात शिशु का अन्तिम संस्कार असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, अशोक कुमार कच्छावा,रामा भाई आदि सेवादारों नें मिलकर किया ।