बीकानेर, 26 फरवरी। स्थानीय सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी #STBA में दिनांक 5 से 7 मार्च को आयोजित होने वाले “अमर कला महोत्सव” के पोस्टर का विमोचन माननीय न्यायाधिपति श्री मनोज कुमार जी गर्ग, साहित्यकार श्री मधु आचार्य आशावादी एवं बार काउंसिल पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान सरकार एवम विरासत संवर्धन संस्थान #बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में कल्पना संगीत एवं थिएटर संस्थान द्वारा तीन दिवसीय 5 मार्च से 7 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले इस अमर कला महोत्सव के पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए माननीय श्री मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि कला साहित्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम निश्चित रूप से अपने एक अच्छे सोपान को प्राप्त करेगा और उन्होंने सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।
विशिष्ट अतिथि श्री मधु आचार्य आशावादी ने श्री अमरचंद पुरोहित के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा कला साधक बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप शर्मा ने मनोज कुमार गर्ग साहब के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए अमर कला महोत्सव के सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
आयोजन में उच्च न्यायालय के उप रजिस्ट्रार शरद जोशी, डां सिद्धांर्थ असवाल, रंगकर्मी इकबाल हुसैन, गायक जितेन्द्र सारस्वत व अनेक प्रबुद्धजन उपस्थिति रहें। आयोजन सचिव विपिन पुरोहित ने बताया कि 5 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले इस समारोह में संगीत, नृत्य, नाटक व चित्रकला मूर्तिकला आदि विविध विधाओं से दर्शकों को अवगत करवाया जाएगा । संयोजक सुनीलम व अध्यक्ष राजकुमार पुरोहित ने आभार ज्ञापित किया।
मंच संचालन हरीश बी शर्मा ने किया।