बीकानेर, 09 फ़रवरी। राज्य सरकार के आदेश पर कार्यालय गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर में समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद अरूण सिंह ने यहां विधिवत रूप से अतिरिक्त कमाण्डेंट का पदभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद अरूण सिंह भाटी ने कहा कि अरबन होमगार्ड जवानों के साथ समन्वय से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जवानों की ड्यूटी बढ़ाने एवं उनकी समस्त प्रकार की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को सुबह उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिये कार्यालय गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र से स्वयं सेवकों का दल रवाना होगा। उन्होंने जवानों से शांतिपूर्ण मतदान करवाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप सीधे मुझसे आकर मिल सकते है। जानकारी में रहे कि अरूण सिंह अगस्त 2000 में प्लाटून कमांडर के पद पर होमगार्ड ज्वाइंन किया था। इसके बाद 2016 में कंपनी कमांडर बने तथा गत एक वर्ष पूर्व डिप्टी कमाण्डेंट में प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन के बाद हनुमानगढ़ जिले में कमाण्डेंट के पद पर लगाया गया।