जगदीश राय मेमोरियल हॉस्पिटल-डॉ पुलक अग्रवाल व डॉ इंसिता मित्तल ने दी निशुल्क सेवा
बीकानेर , 06 फरवरी। जगदीश रॉय मेमोरियल अस्पताल मैं आज एक दिन का निशुल्क आंख व दांत का चिकित्सा शिविर लगाया गया इस चिकित्सा शिविर मैं डॉ पुलक अग्रवाल व डॉ इंसिता मित्तल द्वारा निशुल्क शिविर में आए मरीजों का निशुल्क इलाज किया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं जगदीश राय मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पुलक अग्रवाल ने बताया की मधुमेह रोग से आंखों पर होने वाले दुष्प्रभाव को जांच कर उसे रोका जा सकता है आज निशुल्क कैंप में करीबन 60 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई और लाभान्वित हुए।
वही दंत चिकित्सक विशेषज्ञ डॉक्टर इंसिता मित्तल द्वारा लोगो के दांतो से जुड़ी समस्या का निवारण करते हुए इलाज किया डॉक्टर मित्तल का कहना है अक्सर लोग दांतों को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो उनको कैंप में समझाया कि दांतों की देखभाल कैसे की जाती है आज बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल आकर दांतो के रखरखाव और उनसे जुड़े लोगों के बारे में डॉक्टर की सलाह से लाभान्वित हुए निशुल्क कैंप शिविर में शुगर बीपी की भी जांच निशुल्क की गई हॉस्पिटल का संपूर्ण स्टाफ अपनी नियमित सेवाएं लगन से निशुल्क शिविर में दे रहा था डॉक्टर पुलक अग्रवाल ने बताया कि उनकी हॉस्पिटल में सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के उपकरण के साथ मरीजोंyour गहलोत हेमंत भारद्वाज मोंटू खान अयान भाटी कुसुम विकास सौरभ ने अपनी सेवाएं दी।