बीकानेर 01 फरवरी। युवक कांग्रेस बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता रफीक चोपदार के दामाद सुदर्शना नगर निवासी आदिल पवांर पुत्र लियाकत अली पवांर का सीआईएसफ दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर चयन हुआ हैजिससे चोपदार परिवार व पवांर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, बीकानेर युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं पीसीसी सदस्य साजिद सुलेमानी बीकानेर युवक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जाकिर नागोरी बीकानेर कांग्रेस ओबीसी विभाग के महासचिव इकरामुद्दीन लोहार बीकानेर पश्चिम विधानसभा यूथ कांग्रेस महासचिव जितेंद्र बिस्सा गांधी दर्शन समिति सदस्य एन डी कादरी पार्षद मोहम्मद असलम कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एडवोकेट मोहम्मद असलम युवा नेता नफीस सुलेमानी एनएसयूआई नेता रक्षित सोनी कामगार कर्मचारी कांग्रेस महासचिव नजरुल इस्लाम मूलाराम नायक मोहम्मद हुसैन नागौरी मास्टर मोहम्मद इकबाल युवा नेता महीना हसन आदि ने खुशी जाहिर की व आदिल के उज्वल भविष्य की कामना की