बीकानेर, 26 फरवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय बीकानेर में रेलवे स्टेशन में आरक्षण कार्यालय परिसर की 6 मैंसे 4 खिड़कियों को बंद करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें अपने गंतव्य स्थल का टिकट आरक्षण करवाने के लिए लम्बी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन पर पहले वरिष्ठ नागरिकों, अधिस्वीकृृृत पत्रकारों व सेना और महिलाओं के लिए अलग आरक्षण खिड़कियां थीं। कुछ समय से इन खिड़कियों को बंद कर दो खिड़कियों से ही रेलवे के आरक्षित टिकट बनवाएं जा रहे है । इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया लेकिन जन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है।