ग्रीस देश की कला दीर्घा
बीकानेर, 26 फ़रवरी।”आर्ट एंड जॉय”के द्वारा दुनिया के कई देशों के कलाकारों के साथ भारत, बीकानेर के प्रसिद्ध चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी की एक पेंटिंग्स को अपने ब्रोसर ने जगह दी है । तथा 2022 का इंटरनेशन सम्मान 2022 प्रदान किया गया है ।गैलरी के व्यवस्थापक ओर कलाकार मिस्टर हारा ,,,,ने बताया कि भारत बीकानेर के मोना सरदार डूडी की 3 कर्तिया ऑनलाइन आर्ट शो में भेजी गई थी ,,जिसमें राधा कीर्षण की पेंटिंग चयनित की गई ,
पेंटिंग सेविंग ब्लेड से बनाई गई गई है।
यह आर्ट गैलरी सर्वोच्च इंटरनेशन कला सम्मान है ,जिस पर बीकानेर का नाम इंटरनेशनल लेवल पर रोशन हुआ है ।