बीकानेर 12 फरवरी। नागरी भंडार पाठक मंच और फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 13 फरवरी 2022, रविवार को शाम 4:00 बजे आर्ट गैलरी नागरी भंडार, स्टेशन रोड बीकानेर में एक कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन रखा गया है जिसमें नगर के तीन पीढ़ी के तीन भाषाओं के हिंदी, उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के कवि,शायर, कवयित्रियां काव्य पाठ करेंगे |
पाठक मंच के क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे | मुख्य अतिथि कवि नेम चंद गहलोत होंगे | विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला गंगल और उर्दू शायर बुनियाद ज़हीन होंगे | कार्यक्रम का संचालन शायर क़ासिम बीकानेरी करेंगे |