बीकानेर, 03 फ़रवरी। नत्थूसर गेट बाहर स्थित मां आशापुरा मंदिर में भगवती के जन्मोत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान किये गये। इस अवसर पर मां की मूर्ति का सोने के बर्क से शृंगार पंडित नृसिंह व्यास द्वारा किया गया। वहीं पाटोत्सव पर केक काटकर अन्नपूर्णा को जन्मदिन की बधाई दी गई। शाम को मां की महाआरती की गयी। धार्मिक आयोजन में यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका,पूर्व न्यायाधीश एल डी किराडू,व्यवसायी जयचंदलाल डागा,मगनलाल चांडक,कन्हैयालाल जोशी सहित अनेक उपस्थित थे। जिनका मां आशापुरा सत्संग ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। ट्रस्ट सचिव विष्णु कुमार बिस्सा ने बताया कि मंदिर को रंग-बिरंी रोशनी लाइटों व गुब्बारों से सजाया गया। पंडित राजकुमार व्यास ने बताया कि मंदिर में देर तक भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी गई। सभी का आभार किशन चांडक ने जताया।