बीकानेर, 28 फ़रवरी। मुस्लिम युवा मंच के अध्यक्ष अरमान अली ने बताया है की 53 गोत्र देशवाली तेली समाज कमेटी के तत्वाधान में शिव जी ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रविवार को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच में इलेवन ब्रदर्स और हैप्पी डीजे साउंड के बीच खेला गया जिसमें इलेवन ब्रदर्स की जीत हुई । इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति हैदर अली थेईम समाज के अध्यक्ष वे सचिव असगर हुसैन गोरी फैज मोहम्मद जी कालू जी शकील जी बबलू जी और समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में आयोजन कर्ता मोहम्मद सदीक गौरी परवेज अली थेईम मोहम्मद असलम सोनू भाई हाथी बाबा शकील हुसैन असलम गौरी मोइन अली फिरोज अली हसन भाई ने किया