इस बजट से लगता है कि केंद्र में कॉरपोरेट सरकार है
बीकानेर 01 फरवरी । कॉरपोरेट कर में राहत देकर सरकार ने बता दिया हे की केंद्र में कॉरपोरेट सरकार हे जिसे किसान, छोटे असंगठित कामगार, आमजन, युवाओं, महिलाओं से कोई सरोकार नही हे।साजिद सुलेमानीपूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड , सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी
