बीकानेर, 18 फरवरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, विनोद गोयल, वीरेंद्र किराड़ू, मनीष तापड़िया, भगवती प्रसाद पारीक, जयदेव शर्मा ने विजय शर्मा महाप्रबंधक, उ.प. रेल्वे, जयपुर का बुके व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र का वाचन कर स्वागत किया एवं बीकानेर सम्भाग के रेल यात्रियों को होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए उनके समाधान हेतु सुझाव का ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किये जाने का आदेश हो चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा | बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है जिसे उत्तर रेल्वे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है । बीकानेर से दिल्ली के मध्य इंटरसिटी ट्रेन चलवाने हेतु :- बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाई जाए ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके | बीकानेर हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी संख्या 22308 जो कि 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए । बीकानेर में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो (ड्राईपोर्ट) बनवाने की अनुसंशा की जाए क्योंकि बीकानेर जिले में रेल्वे द्वारा इन्लेंड कंटेनर डिपो स्थापित हो जाने से बीकानेर जिला देश के मानचित्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखेगा और बेरोजगारों को रोजगार मुहेया हो सकेगा, निर्यात सुलभ होगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों को मार्केट मिलेगा | वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 23000 कंटेनर का आयात निर्यात होता है । गाड़ी 12489/12490 बीकानेर दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए | बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों में AC 1 कोच लगवाए जाए । बीकानेर के प्लेटफोर्म नंबर 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाई जाए क्योंकि प्लेटफोर्म पर लगी एक्सीलेटर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को एक प्लेटफोर्म से दुसरे प्लेटफोर्म तक जाने में काफी दिक्कत होती है । बीकानेर / लालगढ़ में नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए क्योंकि बीकानेर / लालगढ़ में काफी गाड़ियों का आवागमन बना रहता है जिसमें लंबी दूरी की गाड़ियों के रखरखाव हेतु वाशिंग लाइन की महत्ती आवश्यकता है |