बीकानेर, 27 फरवरी। रविवार को अर्पण सेवा समिति द्वारा मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 6 में हनुमान मंदिर परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने बताया शिविर में 45 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया । डॉ के.के. खत्री ने एक्यूप्रेशर सेवाएं घुटना दर्द ,जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल दर्द आदि बीमारियों के उपचार की सेवाएं दी । नरेश खत्री (छाबड़ा) ने बीपी व शुगर की निशुल्क जांच की । शिविर में महिला जिला अध्यक्ष चंचल साँखला, पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा, धर्मपाल डुडेजा, पंडित वेदप्रकाश शर्मा ने सेवाएं दी ।