सबसे बड़ी रस्म और बड़ो का सम्मान है बड़ पापड़
बीकानेर, 14 फ़रवरी। जैसे-जैसे सावा नजदीक आ रहा है और प्रवासी भी बहुत संख्या में बीकानेर पहुंच रहे है और रिश्ते आज भी तय हो हो रहे है । ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा सावा में शादी वाले परिवार को आज फिर रमक झमक मंच पर कैश विनिमय काउंटर लगा कर नई गड्डियों का वितरण किया। बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कौशल सोनी ने बताया कि बड़ोदा बैंक शहर के हर समाज को अपनी सेवा के लिये सदैव तत्पर रहता है। रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि पुष्करणा सावा में शादी यज्ञोपवित व मायरा के अलावा चवँरी बांटने वाले लोगों को भी बैंक की ओर से नए की सुविधा प्रदान की गई। रमक झमक मंच पर लगे बैंक काउंटर में आज कौशल सोनी के साथ रोकड़िया गगन कच्छावा व देवचंद ने सेवाएं प्रदान की । व्यवस्था में नयाशहर थाना का सहयोग रहा। रमक झमक की ओर से बैंक कर्मियों का अभिनन्दन व आभार प्रकट किया।
रमक झमक मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि खिरोड़े की रस्म में बड़ो के सम्मान का प्रतीक बड़ पापड़ को महिलाएं शगुन गीत गाकर तैयार करेगी व पापड़ पर रेखा चित्र अंकित करेगी। पण्डित शुभ लग्न मुहूर्त में मंत्रोच्चार करेंगे। यह एक बड़ पापड़ 130 ग्राम का व छ इंच व्यास गोलाकर में होगा।