बीकानेर, 16 फ़रवरी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमासर के प्रांगण में ग्राम पंचायत मोमासर द्वारा भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी जैन को मोमासर गौरव के सम्मान से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने की। इचरज देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं तथा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी जैन का साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान ग्राम पंचायत मोमासर द्वारा भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी को मोमासर गौरव से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने भामाशाह सुरेंद्र पटावरी का सम्मान किया। कार्यक्रम में सरपंच सरिता संचेती पुष्पा नाहटा शांतिलाल पटावारी सुरेंद्र पटावरी प्रकाश कुंडलिया ने अपने विचार प्रस्तुत किए। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने मोमासर से स्टेट हाईवे बनाने एवं मोमासर में सीवरेज बनाने का आश्वासन दिया मोमासर ग्राम पंचायत द्वारा उप तहसील बनाने की मांग की। कार्यक्रम में कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना वोयरिस का सम्मान किया गया। चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन गांव के भामाशाह भैराराम साऊ खेताराम बेरा सुरभी चेरिटेबल ट्रस्ट के नर्सिंग स्टाफ तुलसीराम चोरडिया कोटासर वालों की गली श्रीडूंगरगढ़ तथा मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया । प्रशस्ती पत्र का वाचन सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर शर्मा ने किया। मंच का बहुत ही शानदार संचालन प्रधानाचार्य मुकेश कुमार मीना प्रभाकर राजवंशी ने किया। प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार मीना ने विद्यालय में एक बड़ा हाल कमरे बनाने की मांग की ताकि कला विज्ञान कृषि के बच्चों को सुविधा मिल सके। प्रधान कोटे से बनी सीसी सड़क का एवं विद्यालय के टीन सेड का उद्घाटन पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम में उपसरपंच जुगराज संचेती जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जन ग्रामीण भी उपस्थित रहे।