कागजी घोषणाओं के अतिरिक्त बजट में कुछ भी वास्तविक नहीं  

0
163

बीकानेर,23 फ़रवरी।  राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे राज्य बजट की बजाय वास्तविकता से परे केवल “घोषणा बजट” बताया है।
उन्होंने कहा कि कागजी घोषणाओं वाला यह बजट धरातलीय हकीकत से कोसों दूर है । प्रदेश की जनता राज्य सरकार द्वारा लगातार की जाने वाली थोथी घोषणाओं और झूठे वादों को अब अच्छे से समझने लगी है।
आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए पूर्व के बजट में भी बीकानेर शहर में चार से छह लेन सड़कें,  पब्लिक हेल्थ कॉलेज, मल्टीपरपज इनडोर हॉल, मिनी फूड पार्क, आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी सेंटर, स्वतंत्र मंडी की स्थापना, पेट स्कैन मशीन की स्थापना जैसी घोषणाएं अब भी पूर्ति की बाट जोह रही है तो नई घोषणाओं का हश्र आसानी से समझा जा सकता है ।