अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल काठमांडू ने रूपांतरण through Jainism के विषय आहार पर कार्यशाला का आयोजन किया ललित मरोटी के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत परामर्शक श्रीमती पुखराज देवी सेठिया द्वारा नमस्कार महामंत्र की मंगल ध्वनि से की गई। शासन माता साध्वी श्री कनक प्रभा जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु 10 मिनट तक नवकार मंत्र का जाप किया गया। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अमिता नाहटा ने अपने अध्यक्षीय मंतव्य में सभी का स्वागत किया एवं विस्तार से Jain lifestyle… proven scientific lifestyle इसके बारे में बताया ।
आज के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता दिल्ली से गुरु रेखा मोतीरमानी थी जिन्होंने इस कार्यक्रम में workshop के माध्यम से diet for healing health and happiness एवं योगा के बारे में बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया।
आभार ज्ञापन प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता बोथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह- मंत्री श्रीमती आशा संचेती ने किया।कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा संघंई, जैन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती एकता जैन, आर्ट ऑफ लिविंग की गुरु श्रीमती देविका शाह सहित सैंकड़ो महिलाओ की गरिमामय उपस्थिति थी।