Home बीकानेर | Bikaner कोटगेट थाना क्षेत्र में बेसुध मिले अज्ञात व्यक्ति को पहुंचाया पीबीएम हॉस्पिटल,...
बीकानेर, 08 फरवरी। कोटेगेट थाना छेत्र में रैन बसेरे के पास, बीकानेर में
यह व्यक्ति विक्रम सिंह पुत्र बीरबल सिंह , निवासी मेलूसर, जिला चूरू, का बेसुध अवस्था में मिला।
इसकी सूचना रैन बसेरे नगर निगम के इनायत अली द्वारा असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के ताहिर हुसैन को मिली। तुरंत ही अन्य सेवादार मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे और कोटगेट थाने से राजेंद्र की निगरानी में उक्त युवक को पी बी एम अस्पताल लेकर गए l अस्पताल में डॉक्टरी मुआयना करने पर इस युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
शव को मोर्चरी कक्ष में रखवाया है।
इसके परिजनों के बारे में जानकारी अभी तक नही मिली है।
कृपया इसके परिजनों का पता लगाने में सहयोग करें।
रमजान अली, इरफान भाटी, रामा भाई, गोविंद भाई , इनायत अली अब्दुल सत्तार , मो.जुनैद ,खाजू मो. राजकुमार खड़गास्त आदि ने सेवायें दी।