बीकानेर, 17 फरवरी। गंगाशहर में गोल मंदिर के पास शुक्रवार को गच्छाधिपति आचार्यश्री विजय नित्यानंद सूरिंश्वरजी व आचार्य विजय जयानंद सूरिश्वरजी की सत्प्रेरणा व सान्निध्य में गणिवर्य जयकीर्ति मसा. के सान्निध्य में गुरुदेव के मंदिर (मिनी मांडोली) का शिलान्यास सुबह नौ बजे होगा।
धर्मनिष्ठ श्रावक, बीकानेर नगरी में अनेक मंदिर का निर्माण करवाने वाले हनुमानदास पन्नालाल सिपानी परिवार की ओर से आयोजित शिलान्यास से पूर्व सुबह सात बजे स्नात्रपूजा, पाटला पूजन,नौ बजे चोमहेला,शिवगंज के विधिकारक नितेश भाई मंदिर शिलान्यास अनुष्ठान प्रारंभ करेंगे। सुबह दस बजे धर्म सभा व दोपहर साढ़े ग्यारह बजे प्रसाद का आयोजन होगा।
आयोजन से जुड़े लीलम सिपानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुनिश्री दिव्यांश विजय म.सा., मुनिश्री चारित्र वल्लभ विजय म.सा., मुनिश्री चैत्य वल्लभ विजय म.सा., साध्वीश्री सिद्धप्रज्ञा श्रीजी रश्मि प्रज्ञाश्रीजी शामिल होंगी।