बीकानेर, 23 फ़रवरी। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत के जादुई आंकड़े के बजट ने खोला जादू का पिटारा राजस्थान की इतिहास में पहली बार प्रदेश का पहला प्रथम कृषि बजट पास किया जो सराहनीय है माननीय मुख्यमंत्री ने बजट में कहा किसान हमारी अर्थव्यवस्था की घुरी है फिर आपने घोषणाओं का अंबार लगाया जैसे 1लाख किसानों को सोलर पंप में 500 करोड़ का अनुदान की घोषणा, जैविक खेती मिशन की घोषणा, कृषि संयंत्र खरीदने के लिए हर साल 5000 रुपए दिए जाएंगे की घोषणा, 60000 किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान की घोषणा, बिजली कनेक्शन देने की घोषणा, सो ड्रोन उपलब्ध करवाने की घोषणा, ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ की घोषणा, पूर्वी राजस्थान नहर निगम की घोषणा, 5 लाख किसानों को फसली ऋण की घोषणा, लघु और सीमांत किसानों को मुफ्त,बीज देने की घोषणा, ग्रीन हाउस खेती के लिए 400 करोड़ की घोषणा, ऊट सरक्षण विकास नीति लागू करने की घोषण,किसानों को सिंचाई पाइप लाइन बिछाने पर अनुदान की घोषणा ,राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन की घोषणा 500 नये डेयरी बूथ खोलने की घोषणा किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है । चिकित्सा के क्षेत्र में भी घोषणाएं अपने आप में एक मिसाल है आउटडोर इंन्रडोर सुविधा फ्री की घोषणा, चिरंजीवी योजना 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करना, बीकानेर मेडिकल कॉलेज में पी.जी. छात्रावास की घोषणा, बीकानेर विज्ञान केंद्र स्थापित करने की घोषणा, 100 नये उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा, भी अपने आप में एक मिसाल है । बीकानेर शहर में बी.डी.ए.की घोषणा ,व खाजूवाला में नगर पालिका की घोषणा, नोखा में ए.डी.जे. कोर्ट घोषणा, सीकर से बीकानेर तक रोड की घोषणा और पूरब और पश्चिम विधानसभा में 10 करोड़ के सड़क निर्माण की घोषणा, सराहनीय कदम है ।राजस्थान में विभिन्न जगह अल्पसंख्यक 7 बालक बालिका भवनों के निर्माण की घोषणा, 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने की घोषणा, 36 कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा, बेरोजगारों को 100000 लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा संविदा कर्मियों की 20% राशि बढाने की घोषणा वाह 2004 व उसके बाद राज्य कर्मचारियों को पेंशन की स्वीकृति इतिहास का बहुत बड़ा कदम है । किसी भी प्रकार का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया कुल मिलाकर राज्य का बजट चिकित्सा, शिक्षा, बेरोजगारी, किसान, मजदूर, कमजोर, सभी वर्गों के लिए लाभ दाई साबित होगा ।