बीकानेर, 27 फ़रवरी। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा (पंजीकृत) के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने रविवार को बीकानेर में कहा कि पंजाबी समाज पूरे विश्व में समाजसेवा के मामले में विख्यात है। बिना आरक्षण सपोर्ट के पंजाबी समाज आगे बढ़ा है। लेकिन उन्हें राजनीतिक भागीदारी कम ही मिली है इसलिए राजनीतिक दलों से आशा प्रकट की गयी है कि राजनीतिक भागीदारी हम निभाना चाहते हैं। संभाग मुख्यालय पर अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े और हर वर्ग की भलाई करने वाले कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढा को राष्ट्रीय पंजाबी महासभा (पंजीकृत) का राजस्थान यूनिट का कन्वीनर बनाने के मौके पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में जुनेजा ने होटल सागर में उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए बताया कि उनकी नियुक्ति से महासभा के कार्यों को ओर गति मिलेगी। हमेशा अपने हक के लिए लड़ाई लडऩे वाला पंजाबी समुदाय शुरु से लेकर अब तक काफी संघर्ष कर चुका है। देशभर में पंजाबी समाज की मजबूत पकड़ होने के बावजूद भी राजनीतिक स्तर पर प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। एकजुटता के साथ अपनी मांग राजनैतिक दलों के समक्ष रखी गयी है। भविष्य में राजस्थान में चार राज्यसभा सीटों में से 1 सीट पंजाबी समाज से जुड़े लोग को मिले इसके लिए वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मिले हैं। दोनों नेताओं ने आश्वासन दिया है तो मैं कह सकता हूं कि आगामी दिनों में हमें खुशखबरी मिलेगी साथ ही राज्य सरकार से भी पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व मिलेगा। राजस्थान की अशोक गहलोत का आभार जताते हुए उन्होंने बताया कि महासभा की मांग पर व महासभा से जुड़े राजीव अरोरा को राजनीतिक नियुक्तियों में अहम् पद दिया है। उन्होंने बताया कि समाज में अपनी जिम्मेदारी मानते हुए महासभा प्रत्येक जिला स्तर पर सिलाई प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। महासभा के राजस्थान यूनिट के कन्वीनर बनाए गए मिड्ढा ने भी पत्रकारों को बताया कि अपनी पहचान और संस्कृति के लिए पहचान रखने वाला पंजाबी समाज हमेशा अपने हक के लिए लड़ाई लड़ता है। शुरु से लेकर अब तक हमेशा संघर्ष करने वाला पंजाबी समाज मेहनत और मार्शल कौम है। अंग्रेजों के खिलाफ हमने डंडा उठाया है। जो भी चाहा वो पाया है। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उस पर खरा उतरेंगे और नई टीम भावना से कार्य करके फिर एक मिसाल साबित करेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगानगर से अंकुर मिगलानी, सतीश कुमार, अरुण छाबड़ा, ओमप्रकाश झा, प्रेमप्रकाश खत्री, भरत सचदेवा, रमेश कुमार, गोविंद सहित अनेक महासभा से जुड़े कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण मौजूद थे।