बीकानेर, 27 फ़रवरी। जिला कुश्ती संघम के द्वारा आज 27 फरवरी 2022 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगिता के आधार पर सब जूनियर,जूनियर पुरुष व महिला पहलवानों का चयन पटेल बाल विहार व्यामशाला पटेल नगर में किया गया। कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि मुख्य अतिथि जलदाय विभाग के अरुण कुमार पांडे, खेल अधिकारी ललित कुमार छंगाणी, लालचंद छंगाणी, एवं विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार डूड्डी (जलदाय विभाग) रहे! आयोजन की अध्यक्षता मान सिंह सिहाग एवं प्रदीप कुमार चौधरी ने कि। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि निष्पक्ष चयन के लिए खेल निर्णायक समिति में सहीराम,लक्ष्मण सारस्वत, महावीर कुमार सहदेव,राम प्रसाद,एवं छोटू ने इस प्रतियोगिता में चयन की प्रक्रिया में बारीकी से कुश्तियां करवाई। इस अवसर पर कुश्ती संगम के महेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप स्वामी उर्फ प्रदीप कमांडो,धर्माराम आर्य, रोमन घोड़ेला मौजूद रहे।इस प्रतियोगिता में सब जूनियर में आदित्य तावणिया,हरिराम गोदारा,रामप्रताप भादू,मदन शायच,देवराज भादू,जेठाराम गोदारा,(जूनियर में) बनवारी कस्वा,बीरबल राम,अजय राजपूत,शाहनवाज,जितीनसिंह, किशोर कुमार,गोपाला राम, शिवकरण सारस्वत,जितीन सिंह, राहुल ओझा यह सभी पहलवान अपने अपने भार वर्ग में विजय रहे। खिलाड़ी विजय खिलाड़ी 4 मार्च से 6 मार्च 2022 को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता झुंझुनू मैं भाग लेंगे।