बीकानेर, 18 फ़रवरी। डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की ताईकवोंडो टीम के खिलाड़ियों द्वारा 3 गोल्ड, 3सिल्वर, 1 ब्रोंज, क्वान की डो टीम के 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और पेंचाक सिलाट टीम द्वारा 7 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल जीतने पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी पी सिंह जी, खेल प्रभारी डॉ नवदीप बैंस, डॉ हेमेन्द्र भंडारी, श्री मुखत्यार अली जी, डॉ विजय एरी और अन्य संकाय सदस्यों द्वारा विजेता खिलाड़ियों का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया।