बीकानेर 14 फरवरी । अंतर्रष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और बीकानेर के लाल स्वर्गीय मगन बिस्सा को उनकी पहली पुण्यतिथि पर देशभर में उनके चाहने वालों ने अलग अलग तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित की । नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के देश में फैले हुए विभिन्न चैप्टर के लोगों ने अपने अपने अनुसार एडवेंचर करवा कर विशाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्साजी की पुण्यतिथि पर तेलंगाना के मेदाराम जतारा में गरीब बच्चों के लिए हॉट एयर बैलूनिंग करवाई गई ।
मगन बिस्सा के बड़े पुत्र श्री रोहिताश बिस्सा के नेतृत्व में हैदराबाद में 50 गरीब बच्चों को निशुल्क हॉट एयर बैलूनिंग का साहसिक कार्यक्रम करवाया गया इस अवसर पर मेदाराम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय मगन बिस्सा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से साहस के साथ गरीब तबके के लोगों के लिए कुछ कार्य करने व आत्मविश्वास के साथ जीने की प्रेरणा देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।