बीकानेर,14 फ़रवरी । स्थानीय पुष्करना ओलम्पिक सावा के तहत राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला संस्कृति संस्था एवं द पुष्करनाज फाऊंडेशन के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रिय साफा पाग पगडी विशेषज्ञ कृष्ण चंद पुरोहित व मोहित पुरोहित एवं गज्जाणी साफा ग्रुप के द्वारा साफा पाग पगडी की निरन्तर सेवाएँ देंगे जिसमे हाथकाम की पाग (महेस्वरी पाग),जोधपुरी साफा ,उदयपुरी साफा,गंगाशाहि साफा, जयपुरी साफा , पाली साफा ,उदयपुर की उमराव पाग ,खिडकीया पाग (विष्णु रुपी दूल्हा) आदि की सेवाएं देंगे।