बीकानेर 27 फरवरी। पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद कार्डिक विंग के कार्डियो वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जय किशन सुथार द्वारा मरीज का दुख कम करना और दुख बांटने के लिए आज एक नवाचार कर डॉक्टर भगवान का रूप होता है कहावत को चरितार्थ किया ! डॉक्टर जय किशन सुथार पिछले 2 साल मै हृदय से संबंधित सैकड़ों ऑपरेशन सफलता पूर्ण कर चुके हैं।अनेक छोटे बच्चों( 4महा-12वर्ष) के दिल के छेद बंद किए हैं। सैकड़ों मरीजों को जीवन दान दिया ऑपरेशन वाले मरीज भी मानसिक रूप से अपने आप को अस्वस्थ और दर्द को महसूस करते हैं ऐसे ही मरीजों के दर्द को बांटने और कम करने के लिए ऐसे कई मरीजों को डॉक्टर जय किशन सुथार द्वारा अपना घर आश्रम में आमंत्रित किया और वहां आने पर उन्हें बताया की आप इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं अपना घर आश्रम में रहने वाले लोगों से मिलाने का उद्देश्य यही एकमात्र था कि आप स्वस्थ सपरिवार अपने जीवन यापन की क्रिया प्रतिदिन कर रहे हैं मगर यहां रहने वाले प्रभु लोगों का दुख अपने दुख से कहीं ज्यादा हैकार्यक्रम में आए स्वस्थ मरीजों ने डॉक्टर जय किशन सुथार का माल्यार्पण कर दिल की गहराइयों से स्वागत किया और उन्हें इसी प्रकार मरीजों की सेवा करने का आशीर्वाद भी दिया जय किशन सुथार ने स्वस्थ मरीजों के हाथों से ही अपना घर आश्रम के प्रभु जनों को फलाहार की करवाया , इस अवसर पर सदस्य परमेश्वर सुथार गोविन्द प्रसाद शुभचिंतक उपस्थित रहे सैंकड़ों मरीजों का आगमन किया ओर स्वस्थ हो आप ओर मनोबल बढ़ायाअपना घर आश्रम में इस प्रकार का आयोजन किया गया। सेवाओं में सहायक रहे।