बीकानेर, 01 फरवरी। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आज पेश किया बजट घोषणाओ के पुलिंदे में लिपटा हुआ हवा हवाई बजट है इसमें महिलाओ की सुरक्षा के लिए उनके आर्थिक स्वावलंबन के लिए युवाओके रोजगार के लिए आम मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कोई विशेष प्रावधान नही है आंखों में धूल झोकने के लिए की गई घोषणाओ को पूरा करने की सरकार की नीयत नही है यह साफ झलकता है क्योंकि कैसे योजनाए पूरी होगी उसका कोई खाका पेश हिनहीँ किया गया इतना ही नही पूर्व में घोषित नोकरियों का अता पता नही और फिर से 15 लाख की तरह 16 लाख नोकरियों का झुनझुना जनता के हाथों में दे दिया है टेक्स में कोई राहत नही देकर आम मध्यमवर्गीय परिवारों को झटका दिया है जो कि भारत की कुल आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा हैमें इस बजट को आमजन विरोधी बजट मानता हूं और खासतौर से बीकानेर से केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद बीकानेर को निराशा मिली और राजस्थान कोभी कुछ ना देने की मंशा इनके दोगले व्यवहार को प्रदर्शित करती है।