बीकानेर 01 फरवरी। राष्ट्रिय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नए टीबी रोगी खोजने पर आशा सहयोगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 500 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने बताया की राज्य सरकार के आदेशानुसार आशा सहयोगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को समुदाय में नए टीबी रोगी खोजने पर पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेंगे।जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया की समुदाय में संभावित टीबी मरीज़ो की खोज करके राज्य सरकार द्वारा भेजे गए रेफरल प्रपत्र में मरीज की डिटेल भरकर संभंधित स्वास्थ्य केंद्र में मरीज की जाँच करवाई जायेगी और जाँच में यदि टीबी पायी गयी तो नए मरीज खोजने हेतु 500 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेंगे।खोज गया नया मरीज पूर्व में सरकारी या निजी रूप में निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर नही होना चाहिए।डॉ मोदी ने बताया की आशा सहयोगी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता टीबी के फ्रंटलाइन वर्कर है।इस प्रोत्साहन राशि से नए टीबी रोगी खोजने के प्रयास में सकारात्मक सफलता मिलेगी।सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है।टीबी की जाँच व इलाज सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क किया जाता है।