बीकानेर 3 फरवरी । अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के पदाधिकारीयों नें जयपुर में चिकित्सामंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से मुलाक़ात की एवम मुख्य सचिव कि जिम्मेदारी मिलने पर माननीया उषा शर्मा का स्वागत-अभिनंदन किया । जयपुर प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारीयों नें चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त निदेशक अराजपत्रित (चिकित्सा एवम स्वास्थ्य सेवाएं ) प्रताप सिंह दुतड़ जी को ज्ञापन सौंप, बात की,जिसमें मुख्य माँग 28-29 अप्रैल 2020 नियुक्ति तिथि की रखी जिसमें मंत्री और दुतड़ नें आश्वास्त किया की जिन नर्सेज का 28 अप्रैल की लिस्ट में नाम है भले ही उनको ज्वाइन कभी भी करवाया हो उनकी नियुक्ति तिथि एकसमांन मानी जायेगी केवल वेटिंग लिस्ट के नर्सिंग कर्मियों को छोड़कर इस भर्ती में नियमित होने वाले समस्त नर्सेज की नियुक्ति तिथि नॉशनल लाभ देकर एक समान ही रखी जायेगी इसमें कोई भी कर्मचारी निराश और चिंतित ना होएं इसके निर्देश समस्त अधिकारीयों को मिले हुए है उसकी पालना होगी । साथ -साथ 5-10 साल से लगे संविदा नर्सेज के नियमितीकरण, CHA को संविदा कैडर में शामिल करने, CHA की वेतन वर्दी और पदनाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन जारी करने जैसी 9 सूत्री माँग पत्र सौंपा ।
इसके पश्चात पदाधिकारीयों नें माननीय मुख्य सचिव उषा शर्मा जी को नई जिम्मेदारी मिलने पर उनसे मुलाक़ात कर 9 सूत्री माँग पत्र भी सौंपा और उनका स्वागत अभिनंदन भी किया । साथ -साथ नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में मंत्री हेमाराम चौधरी जी और RNC रजिस्ट्रार डॉ शशिकांत शर्मा से भी मुलाक़ात की। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण, कार्यकारी सुन्दर लाल लूणा, संयोजक साजिद परिहार, सदस्य मंजीत सांगवान, प्रमोद, CHA प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, सीकर और जयपुर जिलाध्यक्ष दिलशाद खान, अशफाक खां और अन्य नर्सेज साथी मौजूद रहे ।