बीकानेर, 21 फ़रवरी। आज मिशन अगेस्ट नारकोटिक्स सबसटेंस एब्यूज (मनसा) के पहले चरण के चौथे दिन में नशाखोरी के विरुद्ध चल रहे जन जागरूक अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम और राजकीय डूंगर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल व शिवबाड़ी सर्किल पर नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा एक विनाश का परिचायक हैं। नशे से बचने में ही हम सब की भलाई हैं। साथी ही राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ सत्य नारायण जाटोलिया ने बताया कि आज हमारे आस-पास कितने युवा नशे के चंगुल में फसे हुए हैं और उनका क्या भविष्य हैं। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखे ताकि समाज का भविष्य सही दिशा में होगा। स्वयंसेवक मोहनलाल ने बताया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत 17 फरवरी से नुक्कड़ नाटकों का आयोजन प्रारंभ किया गया उसी कड़ी में आज भी इसका विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया। इसमें अजय सरापटा,कमलजीत कौर, विजय शर्मा, मोहनलाल, राहुल भाटी, गौरव भाटी, गिर्राज मीणा, चंद्रप्रकाश, नरेश भार्गव, विश्वनाथ सरपटा ने अपनी नाटक अलग-अलग भूमिका निभाई।