निशुल्क कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर 4 मार्च को

0
171


बीकानेर, 26, फ़रवरी। मुक्ति संस्था, बीकानेर के तत्वावधान में चौदहवाँ कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर शुक्रवार 04 मार्च को आयोजित होगा । कार्यक्रम समन्वयक तोलाराम पेडीवाल ने बताया कि महिलाओं के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षशील रही समाजसेवी कुसुम देवी डागा की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से चौदह वर्ष पहले प्रारंभ किये गये निशुल्क कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शिविर इस वर्ष चौदहवाँ कुसुम देवी डागा स्मृति घुटना दर्द निवारण शुक्रवार, 4 मार्च को नत्थूसर बास स्थित ब्रह्म बगीचा, नया शहर थाने के पीछे आयोजित होगा । पेडीवाल ने बताया कि घुटना पीड़ितों को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जाँच कर जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क नीबेल्ट वितरण किये जायेंगे ।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट महेन्द्र जैन ने बताया कि शुक्रवार 4 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक घुटना पीड़ितों का पंजीकरण किया जाएंगा, पंजीकरण उपरांत चिकित्सक-मरीज संवाद होगा फिर निशुल्क नीबेल्ट वितरण किये जायेंगे । जैन ने बताया कि अनुभवी चिकित्सक डॉ हेमन्त व्यास, डॉ मारूती नंदन स्वामी, डॉ सुभाष भास्कर एवं डाॅ भारती पुरोहित शिविर में सेवाएँ प्रदान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here