बीकानेर, 24 फरवरी। नशाखोरी के विरूद्ध जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को नगर निगम और राजकीय डूंगर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाईन चौराहा एवं कोठारी अस्पताल रोड पर नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया।
इस दौरान नाटक के माध्यम से राहगीरों को नशे के कारणों, दुष्प्रभावों तथा नशे के भविष्य में संकट को विभिन्न व्यंग्य के साथ उजागर किया गया। इस दौरान मनसा के तहत ‘नशा न करेंगे न करने देंगे’ का संकल्प भी दिलाया गया। उल्लेखनीय है कि नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसके तहत 17 फरवरी से अलग अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन प्रारम्भ किया गया है। इस दौरान विजय शर्मा, मोहनलाल, राहुल, गौरव भाटी, चंद्रप्रकाश, गिरिराज मीणा, नरेश भार्गव ने भागीदारी निभाई।