बीकानेर, 26 फ़रवरी। अमन कला केंद्र द्वारा 5 मार्च शनिवार को शाम 6:30 बजे टाउन हॉल में फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम ज़िंदगी प्यार का गीत है का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में संगीतकार व गायक भप्पी लहरी लता मंगेशकर मोहम्मद रफी किशोर कुमार पर केंद्रित रहेगा संस्था के अध्यक्ष एम रफ़ीक क़ादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से रितेश कुमार अरोड़ा व रामरतन धारणियां करेंगे विशिष्ट अतिथि डॉ विजय लक्ष्मी व्यास डॉ गौरव गोम्बर एम आर मुगल डॉ श्याम अग्रवाल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी समुद्र सिंह राठौड़ नेमी चंद गहलोत विपिन जैन संजीव एरन अरुण पांडे डॉ सुधीर शर्मा रहमत अली एस कुमार हटीला रामदेव अग्रवाल अशोक सोनी जसमतिया यश बंशी माथुर होंगे संस्था के अनवर अजमेरी एम दाऊद बीकानेरी ने बताया की कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी ख़्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर एम रफ़ीक कादरी ललित शर्मा मेघराज नागल गोपिका सोनी सुमन पंवार दीपिका प्रजापत वैष्णवी श्री माली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधिच अरुण पांडे मधु पांडे नरेंद्र खत्री डॉ सुधीर शर्मा डॉ पुनीत खत्री समुद्र सिंह राठौड़ यश बंशी माथुर अशोक सोनी नदीम हुसैन सहित अन्य गायक कलाकार अपने गीत पेश करेंगे संचालन एम रफ़ीक क़ादरी करेंगे