बीकानेर, 26 फरवरी । क्या पब्लिक पार्क के रिहासत कालीन तीन गेटों को रिपेयरिंग के नाम पर इस तरह से तोड़ना उचित है । पब्लिक पार्क के रिहासत कालीन तीन गेटों को रिपेयरिंग के नाम पर इस तरह से तोड़ने को अनुचित बताते हुए बीकानेर (पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी जी ने जिला कलेक्टर से बात कर कहा कि ऐतिहासिक धरोहर के गेटों को नुकसान पंहुचाया गया है बेहद निंदनीय है।उन्होंने ने पब्लिक पार्क के ऐतिहासिक दरवाजों पुनः उसी स्वरूप में तैयार करने का कहा है।