साइकिल रैली कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बीकानेर,23 फ़रवरी। ब.जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर द्वारा आज महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें 70 से ज्यादा छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के आम लोगों को पर्यावरण के संरक्षण और खुद को फिट रखने के लिए साइकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था।
इस साईकिल रैली का पथ संचालन रामपुरिया महाविद्यालय से शुरू होकर, कोटगेट, केईएम रोड, जूनागढ़ फोर्ट के सामने से, तीर्थस्तम्भ, 7 राज एनसीसी, एम .एस. कॉलेज, करमीसर चौराहा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से नाल पुल तक रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के स्वच्छता सम्बंधित स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर के द्वारा आमजन को प्रेरित किया।
साईकिल रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पंकज जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा सभी छात्र – छात्राओं को शहर में प्रेरणा स्तोत्र स्वरूपी पर्यावरण बचाव का चिर उजाला फैलाने का आवाहन भी किया गया।
इस साईकिल रैली मे महाविद्यालय स्टाफ ने भी भड़ – चढ़ का उत्साह दिखाया तथा छात्र – छात्राओं के साथ प्रतिभागी बन उनका हौसला हौसला बढ़ाया।