बीकानेर 26 फरवरी। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम में पशु क्रूरता निवारण संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई। संस्था संरक्षक महामंडलेवर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि समिति कार्यकारिणी विस्तार करते हुए धर्मेन्द्र सारस्वत को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि बैठक में गौसेवा व गौरक्षा संबंधी अनेक योजनाओं पर मंथन किया गया। बैठक में श्रवण कायल, अनूप गहलोत, भंवर सहू, कर्णपाल सिंह, नरेश, रघुनाथ सिंह, सीताराम कस्वा, रामअवतार बिश्नोई, सूर्यप्रकाश, गणेश पंवार, दिशांत सोनी व प्रदीप कच्छावा आदि उपस्थित रहे।