बीकानेर, 28 फ़रवरी।आज बीकानेर में विश्वविद्यालय रोजगार एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर द्वारा केरियर प्रदर्शनी और कैरियर वार्ता का आयोजन चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा शहर बीकानेर में किया गया। वार्ताकार श्री नगेंद्र नारायण किराडू ने विद्यालय के स्टाफ और बच्चों के समक्ष सभी संकायों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कैसे करें? अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करें? विद्यार्थी जीवन में ही कैसे उच्चतम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए क्रमबद्ध रूप से कैरियर संबंधी तैयारी कैसे करें? आदि का मोटिवेशनल व्याख्यान दिया। विद्यालय के सभी संकायों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं । विद्यार्थी जिस किसी भी संकाय में है उससे जुड़े कैरियर संबंधी लक्ष्य कैसे हासिल करें यह सब वार्ताकार श्री किराडू ने अलग-अलग फ्लेक्स बोर्ड और पेंम्पलेट्स के माध्यम से विद्यार्थियों तक सीधी जानकारी पहुंचाई। ज्ञान विज्ञान, वाणिज्य कृषि ,साहित्य हो चाहे भौतिक विज्ञान या जीव विज्ञान हो ,चाहे सशस्त्र सेना के क्षेत्र में भी जाना हो ! कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी सभी क्षेत्रों की सूक्ष्म जानकारी श्री किराडू ने विद्यार्थियों को दी । शाला के स्टाफ ने श्री किराडू और रोजगार कार्यालय द्वारा तैयार किए गए रोजगार के विविध अवसरों की जानकारी देने वाले पेंम्पलेट्स पोस्टर विद्यार्थियों में वितरित किए । श्री किराडू की प्रभावशाली वार्ता से सभी विद्यार्थी अभिभूत हुए । प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरणादाई व्याख्यान दिया और श्री किराडू का आभार प्रकट किया। विद्यालय के विद्वान श्री सोहन जी शर्मा , पर्यावरण प्रेमी श्री रजनीश जी भारद्वाज ने विद्यार्थियों को विशेष वक्तव्य दिया और श्री किराडू के बताए गए कैरियर संबंधी जानकारी का महत्व बताया । विद्यालय के स्टाफ सदस्य मोहम्मद हनीफ श्री महेंद्र रंगा ,श्री शिव कुमार सुथार, श्री जगदीश पंचारिया, श्री लक्ष्मी नारायण , पर्यावरण वन्य जीव प्रेमी श्री रामेश्वर लाल बिश्नोई, श्री कैलाश प्रजापत ,श्री किशन सुथार आदि ने केरियर वार्ता और कैरियर प्रदर्शनी को बहुत ही लाभदायक बताया ।सभी स्टाफ सदस्यों ने कैरियर प्रदर्शनी आयोजन में व्यवस्थाओं को बनाने में विशेष सहयोग दिया । विद्यार्थियों को उनके उन्नत जीवन के लिए रोजगार के अवसरों की विस्तृत सुस्पष्ट जानकारी देने में सहयोग किया। श्री प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने श्री नगेंद्र नारायण किराडू के विशिष्ट योगदान के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सामाजिक और साहित्यिक अवदान के लिए विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।मंच संचालन करता राजस्थानी व्याख्याता श्री अशोक कुमार व्यास ने बताया कि वार्ताकार ने सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप, ब्यूटी ,सशस्त्र सेना, आहार विज्ञान, विधि, वाणिज्य, ग्राफिक आर्टिस्ट ,एयर होस्टेस, बायोइनफॉर्मेटिक्स ,फैशन डिजाइन ,फूड प्रोसेसिंग, जैव प्रौद्योगिकी, आदि अनगिनत क्षेत्र स्वरोजगार हेतु आज उपलब्ध है। बस जरूरत है विद्यार्थियों को अपने को पहचानने और उसके अनुरूप लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास की। श्री अशोक कुमार व्यास ने वार्ताकार श्री नगेंद्र नारायण किराडू उपस्थित सहयोगियों का तहे दिल से आभार प्रकट किया।