बीकानेर, 21 फरवरी। बीकानेर कांग्रेस अधिवेशन की समाप्ति के बाद बीकानेर अकलियत मुस्लिम समाज का एक शिष्टमंडल शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर के नेतृत्व में गोविंद सिंह डोटासरा से मिला और ज्ञापन देकर माँग की के राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/निगम मे अध्यक्ष व बीकानेर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर मुस्लिम समाज को अनुग्रहित करे ओर सी.एम.से मुलाकात करवाने के लिए माँग की तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आप बजट के बाद जयपुर आये आप के शिष्ट मण्डल को मुख्यमंत्री से भी मिलाएंगे ओर सगठन के मुख्या के नाते आप की बात भी पहुचाऊगा । इस ज्ञयापन देने वालों मे शामिल थे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद शब्बीर, वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट मोहब्बत अली, पार्षद जावेद परिहार, आजम खान, रमजान कच्छावा, वसीम अब्बासी, मुजाहिद हुसैन, अब्दुल वाहिद,पार्षद शहजाद भुट्टो, पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी ,ताहिर हसन, सत्तार अहमद, अब्दुल रहमान लोदरा, नासिर तवर,डॉक्टर मिर्जा हैदर बैग,इमरान लोधी, मोहम्मद इस्माइल खिलजी, अनवर अजमेरी, फिरोज भाटीअहमद अली भाटी, शरीफ समेजा ,मोहम्मद अयूब सौढा, इकबाल बलवान, जाकिर पठान, एजाज पठान,मो. सलील कलाल,आदि शामिल थे । ज्ञयापन काँपी सलग्न है ।