बीकानेर, 21 फ़रवरी। बीकानेर में नागौरी लोहार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय नागौरी लोहार महासभा के सदस्य जाकिर हुसैन नागोरी, इकरामुद्दीन (अकरम नागोरी)के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा से जयपुर रोड डेजर्ट रिसोर्ट पर मुलाकात की समाज द्वारा साफा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष को प्रतिनिधिमंडल ने बताया राजस्थान में नागौरी लोहार समाज18 जिलों सैकड़ों तहसील गांव में आबाद है । आज तक हमारे समाज को कांग्रेस पार्टी के सत्ता व प्रदेश संगठन में उचित भागीदारी नहीं मिली इस वजह से पूरे राजस्थान मे नागौरी लोहार समाज में रोष है, अतः आपसे गुजारिश है कि राजस्थान में नागौरी लोहार समाज के फलोद जिला जोधपुर से मोहम्मद सलीम नागोरी साहब जो वर्तमान में जोधपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव है पार्षद एवं नगर पालिका फलौदी के डिप्टी चेयरमैन भी है।
उन्हें राजस्थान सरकार के बचे हुए छोटे से कार्यकाल में सत्ता एवं संगठन में उचित स्थान देने की कृपा करें । पूरे राजस्थान में पूरे देश में नागौरी लोहार समाज जहां जहां भी आबाद है हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ अपना जुड़ाव व वफादार रहा है।
इसलिए हमारे समाज का हक बनता है अब राजस्थान में सत्ता व संगठन में उचित भागीदारी मिले।
बीकानेर पंचायत नागौरी लोहार समाज के सदस्य हाजी शौकत अली साहब ने फलोदी जिला जोधपुर के मोहम्मद सलीम नागोरी साहब को डोटासरा जी से अपनी प्रदेश कांग्रेस टीम में साथ लेने का आग्रह किया
बीकानेर पंचायत नागौरी लोहार समाज के सदस्य मोहम्मद शरीफ (बाबू)ने डोटासरा जी से कहा बीकानेर जिले से भी हमारे समाज के जाकिर नागौरी,अकरम नागौरी जैसे कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को भी सम्मानजनक सत्ता व संगठन जिला स्तर पर जिम्मेदारी दे
ताकि बीकानेर में कांग्रेस पार्टी में और मजबूती से यह काम कर सकें
इस प्रोग्राम में अब्दुल खालिक (बुन्दू जी नोघर ) मोहम्मद साकिर,कबीर अहमद, समीर अली (सोनू जी) मोहम्मद यूसुफ काका,मोहम्मद इमरान गॉड,मास्टर मोहम्मद इकबाल,हाजी मोहम्मद अली,युसूफ नागौरी,अब्दुल रहमान,अब्दुल वाहिद, महीन हसन, नईम अहमद,जैनुल आबेदीन, मोहम्मद सलीम, आदि कई लोग मौजूद रहे।