बीकानेर,23 फ़रवरी। बुधवार को बजट पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री नें पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की इसी दौरान संघ के प्रदेश सचिव साजिद परिहार और अखिल राजस्थान सेवारत नर्सेज संघ के प्रदेश अध्यक्ष धन्नाराम नैण नें मुख्यमंत्री जी को बधाई संदेश भेजा और राज्य की नर्सज की तरफ से शुभकामनाएं दी । और माँग की कि सरकार जल्द से जल्द राज्य मेँ पुरानी पेंशन लागू करे और इसी बजट सत्र के दौरान नर्सेज के पदनाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन भी जारी करे इसी दौरान संघर्ष मेँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर प्रदेश सचिव साजिद परिहार को नर्सेज नें दी हार्दिक बधाई । इस दौरान नर्सेज नेता ओमजी गेहलोत, महेश मेघवाल, मुकेश पँवार और अन्य नर्सेज उपस्थित रहे।