बीकानेर,23 फ़रवरी। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट में NPS to OPS स्कीम लागू करने पर बीकानेर के सादुल स्कूल में जश्न ।
जश्न मैं प्रधानाचार्य यशपाल पंवार के नेतृत्व में महेन्द्र मोहता,सदीक अहमद, भुवनेश सांखला, शैलैन्द्र सुथार,हिमानी शर्मा, गुलशन तंवर, पूनम कंवर,निर्मला मुण्ड और राकेश वैद इत्यादी ने अपने विचार रखे ।
संचालन सुभाष जोशी ने किया।