बीकानेर 09 फरवरी । श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक व्यवस्था समिति कार्यालय मोहता चौक में आज ओंकारनाथ हर्ष, दिलीप जोशी, पवन पुरोहित ,राम रतन पुरोहित और अनिल व्यास के सानिध्य में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा नए नोटों की गड्डियां आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई गई जिसमें पुराने नोट लेकर उन्हें नए नोटों से बदला गया ताकि मांगलिक कार्यों में इनका उपयोग किया जा सके इस अवसर पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रप्रकाश व्यास जस्सूसर गेट बीकानेर योगेंद्र व्यास रानी बाजार शाखा के द्वारा यह कार्य संपन्न करवाया गया।