बीकानेर, 17 फ़रवरी। राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ बीकानेर इकाई द्वारा दिनांक 18 फरवरी को आयोजित होने वाले सामूहिक पुष्करणा समाज सावे पर वर-वधु समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस बात कि जानकारी देते हुए प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि स्थानीय रताणी व्यास चौक स्थित श्री कुशल भैरव मंदिर के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले दुल्हे को संस्था की और से ट्राफी एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा और शेष अन्य वर वधू को प्रशस्ति पत्र संस्था द्वारा दिए जाएगे।
संस्था प्रभारी युगल छंगाणी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और भोजन मे झूठन को रोकने के लिए शहरी परकोटे मे फलेक्स और बैनर लगाए गये हैं।
कार्यक्रम में बम्बई, महाराष्ट्र, बाड़मेर, बैगलोर, कलकत्ता, जोधपुर, खैरथल से लोग सावे में पधारेगे।
कार्यक्रम में नंद किशोर रंगा, गोपी किशन छंगाणी, उतम व्यास, अशोक पुरोहित, नागू भा पुरोहित, भैरू औझा, मनोज देराश्री सहित महिला पदाधिकारी भी अपना सहयोग करेगी।