बीकानेर,20 फ़रवरी। केंद्रीय कारागृह बीकानेर में निरुद्ध बंदियों के दंत रोग, कान नाक गला रोग के उपचार हेतु एम.एन.अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर ओर स्पीच एंड हियरिंग केयर बीकानेर के सौजन्य से डॉक्टर पियूष पारीख (दंत रोग विशेषज्ञ )डॉक्टर तुषार जैन (ईएनटी सर्जन) डॉक्टर फिरोज खान (स्पीच थैरेपिस्ट एवं ऑडियोलॉजिस्ट ) के नेतृत्व में डॉ राधेश्याम वर्मा, नवरत्न सिंह (एम एन ll )सरफराज खान (डेंटल हाइजीनिस्ट), सुषमा स्वामी (नर्स सेकंड) के सहयोग से बंदियों के दंत , नाक कान गला रोगों और सुनाई की जांच के निवारण हेतु परामर्श एवं उपचार के संबंध में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें लगभग 230 बंदियों के दंत नाक कान गला रोग और सुनाई की जांच संबंधी उपचार राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की पालना करते हुए किया गया । इस दौरान जेल अधीक्षक आर अनंतेश्वरन, कार्यवाहक उपाधीक्षक सुरेश कुमार , उप कारापाल नरेश शुक्ला, प्रहरी सुदेश कुमार आदि उपस्थित रहे! जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों के दंत , नाक कान गला रोग और अन्य रोगों के संबंध मे लगातार मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा! जिससे कारागृह में निरुद्ध बंदियों को पूर्ण उपचार दिया जा सकेगा।