बीकानेर ,23 फ़रवरी। यह बातों की जादूगरी का बजट है । मुख्यमंत्री जी ने सब कुछ अच्छा ही अच्छा बोलकर वाही वाही लूटने की कोशिश की है , यह सब लागू कैसे होगा उसकी कोई योजना नहीं है । इन सब घोषणाओं को लागू करने के लिए जरूरी आर्थिक संसाधन कहां से आएंगे इस पर कोई बात नहीं की है ।ऐसा लगता है कि पिछले सालों की बजट घोषणाओं जैसा हश्र ही इस बजट का होना है ।
सुरेंद्रसिंह शेखावत भाजपा नेता बीकानेर