बजरंग धोरा धाम में अखंड रामचरित मानस पाठ 4 फरवरी से

0
178

बीकानेर, 01 फरवरी । श्री बजरंग धोरा धाम में अखंड रामचरित मानस पाठ के पोस्टर का विमोचन मानस प्रेमी भक्तों द्वारा किया गया।
बजरंग धोरा धाम के 62 वें स्थापना दिवस 5 फरवरी 2022 शनिवार पर अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन रखा गया है मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि 4 फरवरी प्रातः 9.15 बजे पाठ आरम्भ होगा ।
पोस्टर का विमोचन राजेश चूरा, बलदेव प्रसाद शर्मा , श्रवण दाधीच, राम गोपाल जोशी , मनोज दाधीच , नरेन्द्र व्यास,रामगोपाल सहारण, हुनुमान पुरोहित, अनुज दाधीच , नरेन्द्र वर्मा , मोहन लाल प्रजापत, गोरधन व्यास, नरेश पुरोहित, अजीत सुथार, बसन्त स्वामी शिव सेवग आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे मंदिर प्रबन्धक अनुज दाधीच ने बताया कि प्रति वर्ष अयोजित होने वाले इस अयोजन को इस बार भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है ।
कार्यक्रम में पधारे आगंतुकों का आभार मनमोहन दाधीच ने किया ।