बीकानेर ,11 फरवरी । बाफना स्कूल के थियेटर ग्रुप द्वारा नादिरा ज़हीर बब्बर द्वारा लिखित एक पात्रीय नाटक ” जी जैसी आपकी मर्ज़ी” का मंचन स्कूल के भंवरी देवी सभागार में किया गया।
स्कूल के सीईओ डॉ पी एस वोहरा ने बताया कि नाटक समाज का दर्पण होता है जो हमें सही और गलत के बारे में जागरूक करता रहता है। स्कूल अपने विद्यार्थियों को इसी सही और गलत के फर्क को समझाने, उनमें परिपक्वता लाने तथा जागरूक बनाने के लिए के लिए स्कूल में रंगमंच की नियमित कक्षाएं शुरू की जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसी कड़ी में आज एक पात्रीय नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के मुख्य किरदार को स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा भव्या पारीक ने निभाया तथा निर्देशन अशोक जोशी ने किया।
उन्होंने बताया कि यह नाटक मुख्य रूप से समाज में लिंग भेद की समस्या पर करारा प्रहार करता हुआ नजर आता है। हमारे समाज में आज भी पुरुष और महिलाओं के बीच में भेदभाव किया जाता है। नाटक हमें स्त्री के जीवन की उन दर्दनाक स्थितियों से रूबरू कराता है जिसमें पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता को भली प्रकार से समझा जा सकता है। नाटक समाज में स्त्री की स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि सामाजिक स्तर पर आज भी स्त्री की स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है। यह नाटक समाज की मानसिकता को बहुत सच्चाई से प्रतिबिंबित करता है।
नाटक में भव्या पारीक ने मुख्य पात्र को बहुत ही शानदार ढंग से निभाकर उसके साथ न्याय किया है। उन्होंने एक स्त्री के मन की व्यथा को अपने अभिनय के माध्यम से भली प्रकार व्यक्त किया है। नाटक के कुछ मर्मस्पर्शी दृश्यों ने उपस्थित दर्शकों को हिला के रख दिया। नाटक में अपने किरदार को सही ढंग से निभाने और शानदार अभिनय करने पर उपस्थित सभी लोगों ने उनकी सराहना की। स्कूल प्रबंधन की ओर से डॉ वोहरा ने भव्या पारीक का सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नाटक के मंचन के दौरान नगर की गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थी जिनमें देशनोक नगरपालिका के चेयरमैन चार्टर्ड अकाउंटेंट ओमप्रकाश मूंधड़ा, बीकानेर के विख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट सोहनलाल बैद, विख्यात चिकित्सक डॉक्टर सुनील बुडानिया व डॉ विनीता बुडानिया, डॉक्टर एल सी बैद, रामपुरिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर पंकज जैन, विख्यात शिक्षाविद डॉ विमला मेघवाल, बोथरा स्कूल व महाविद्यालय के ट्रस्टी गौतम बोथरा आदि मौजूद रहे।